Whatsapp Status Hindi Status Love Status Sad Status Romantic Attitude Motivational Bhakti Funny Bike Car Good Morning Good Night
Daizy Aizy के सोशल मीडिया के ऐसे सुन्दर पोज़ से, Instagram पर छाई

इस आर्टिकल में हम आपको Daizy Aizy की सुन्दर किलर पोज़ दिखाएंगे, यह फोटोज देखके फैन्स हुए घायल और बोले तेरी सुंदरता ने सही में आग लगा दिया है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे। Daizy Aizy उर्फ़ (Maneka Thakur)सोशल मीडिया Influencer और मेकअप आर्टिस्ट है। Daizy Aizy देखने में बहोत खूबसूरत है और उनके इंस्टग्राम वीडियोस और फोटोज भी बहोत खूबसूरत होते है।

लेकिन दोस्तों किया आपको पता है, जिस डेज़ी को आप Single समज रहे हो उनकी दरअसल में शादी हो चुकी है। क्यों वो इस सब की जीकर नहीं करते है और आपने पति को वीडियो में भी नहीं लाती है वो सारा चीज आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे।

बात करे डेज़ी की Martial Status को लेके तो वो अभी खुद अपने आप को Single बताती है, मगर यह सच नहीं है उनकी शादी साल 2017 को हो गयी थी। उनके पति का नाम राहुल ठाकुर था, शादी के बाद दोनों के सोच मिलते जुलते नहीं थे जिससे घर में कुछ भी ठिक्क नहीं रहता था। जिसके बाद डेज़ी और राहुल का रिश्ता और भी ख़राब होने लगा था और फिरर दोनों ने Divorce कर लेने का सोचा। डेज़ी कभी भी शायद से उसे अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा मानती ही नहीं थी, इसलिए ही वो आपने ज़िन्दगी में उस वाक्य को याद रखने को चाहती नहीं है। इसलिए ही उन्होंने अपनी शादी शुदा ज़िन्दगी की कभी भी ज़िकर नहीं किया है।

दोस्तों बात करे डेज़ी की सबसे Favorite Things की तो उन्हें मेकअप करना, डांस करना, गाने सुनना, और अपनी Family के साथ वक्त गुज़ारना बहोत पसंद है। अगर बात करे इसके आलावा तो उन्हें Modeling, Photoshoot करना भी बहोत ज्यादा पसंद है।

डेज़ी आपने रील्स के आलावा यूट्यूब पे भी Short Video डालने लगी है और उन्हें बहोत अच्छा Response मिल रहा है। डेज़ी के इंस्टाग्राम Id पे Itsdaizy_aizy में 2 Million से अधिक Followers है। इनका यूट्यूब चैनल Daizy Aizy Vlogs के Name से है जिस में उनको 50k+ Subscribers हो चुके है।